हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : शनिवार को सुबह शंकरगढ़ के लूड़आ सरपानी में धान की रखवाली कर रहे रामधनी तिर्की उम्र 50 वर्ष को हाथीयों ने मार डाल। रामधनी के साथ तीन अन्य लोग भी खलिहान में धान के रखवाली कर रहे थे।अचानक जंगली हाथी वहां आ गए,बाकी लोग अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन रामधनी भाग नहीं पाया जिसके कारण हाथी ने उसपर हमला कर दिया और इस हमले में उसकी जान चली गई। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश जायसवाल, थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी, और तहसीलदार द्वारा मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से ₹25000 की सहायता राशि दी गई।
पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार मचा हुआ हैं। जंगली हाथियों द्वारा किसानों की तैयार फसल को चट कर दिया जा रहा हैं। मजबूरन किसानों को अपनी फसल की रखवाली के लिए जाना पड़ रहा हैं। वन विभाग द्वारा मुनादी करवाए जाने के बावजूद किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए जान हथेली में डाल रहे हैं।