आचार्य डा.अजय दीक्षित
कानपुर देहात,थाना डेरापुर-बलाई बुजुर्ग गांव की निवासिनी सिव्या तिवारी ने एस.पी.अनुराग वत्स को को बताया कि गांव का ही निवासी राघवेन्द्र जबरदस्ती घर में घुस गया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा रुपये न देने पर राघवेन्द्र ने महिला के साथ मार पीट शुरू कर दिया। महिला ने मोबाइल से पुलिस को सूचना देनी चाही लेकिन राघवेन्द्र ने महिला का मोबाइल तोड दिया और लोहे की राड से वार कर दिया ।घटना स्थल पर राघवेन्द्र की पत्नी पूजा भी पहुंच गयी,और सिव्या तिवारी के साथ मार पीट करने लगी । एस.पी.के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।थाना अध्यक्ष मिश्रा जी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध,घर में घुसकर मार पीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।