देवशरण चौहान
देश में कोरोना मरीजों की बढ़ रही रफ्तार ने सभी को चिंता में डाल दिया है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु सहित अन्य में भी कोरोना मरीजों की बढ़ रही तादाद ने राज्य सरकारों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। जैसा कि विशेषज्ञों द्वारा आशंका जताई गई थी कि जुलाई और अगस्त में देश में कोरोना मरीजों की रफ्तार काफी बढ़ जाएगी अब वैसा ही कुछ नजर आने लगा है।
ओडिशा सरकार ने लिया ये निर्णय
ओडिशा सरकार ने तय किया है कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत होने के बाद उसके परिवार को हर महीने 7,500 रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि तब तक उस परिवार को दी जाएगी जब तक कि मृतक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अगर जीवित होते तो उनकी उम्र 60 साल तक न हो जाती।