हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 11
में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए साड़ी बांटे जाने की खबर निकल कर सामने आ रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साड़ी बांटते हुए लोगो को पकड़कर उनका वीडियो बनाया गया और उन्हें चुनाव निर्वाचन टीम को सुपुर्द कर दिया गया है। फोटो वीडियो को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि साड़ी बांटने का काम कांग्रेस द्वारा करवाया जा रहा था और जब्त की गई साड़ियां अमरजीत भगत द्वारा बटवाई जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट मंडल के ग्राम नर्मदापुर में कांग्रेस द्वारा साड़ी बाटा जा रहा था। वही आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पकड़कर इन्हे चुनाव निर्वाचन टीम को सुपुर्द किया गया हैं।