हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : वन परिक्षेत्र कुंवारपुर अंतर्गत परिषर भगवानपुर के अंतर्गत चांग देवी चौराहा के पास चांग देवी मार्ग पर अभियुक्त मदन सिंह आ. दलपत्तर गोड़ साकिन खमरौध . पवन यादव आ. बरछीबहादुर यादव साकिन खमरौध राजेन्द्र सिंह आ. महेश सिंह गोड़ साकिन भगवानपुर के द्वारा अवैध तस्करी करते हुये दिनांक 10.10.2023 को समय लगभग शाम 7.30 बजे वन्यप्राणी तेन्दुआ की 01 नग खाल एवं 01 नग मोटर सायकल को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल एवं स्थानीय वन कर्मचारी के संयुक्त टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसका परिषर रक्षक भगवानपुर के द्वारा जप्ती कर पी.ओ.आर. नं. 15826/ 12 दिनांक 10.10.2023 से
पंजीबद्ध किया गया है अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (20) 9, 39 (1) अ,ब, 43, 44, 48, 49 (स) 50, 51, 52 जिसकी पूर्ण जॉच कर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जनकपुर में भेजा गया है।