हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : एमसीबी मनेन्द्रगढ़- पुलिस महानिरीक्षक महोदय अंकित गर्ग, एवं पुलिसअधीक्षक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एवं अनु. विभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुरें के नेतृत्व में विधानसाभ चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर अलग अलग सरहदी थाना चौकी वालो के साथ घेरा बंदी कर ग्राम घुटरा में बिजुरी (म.प्र.) से आने वाली पीकप वाहन युपी 64 बीटी 1910 को चेक किया गया, पीकप में बैठे व्यक्तियो का नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ, सुरज, ईश्वर बताए जब ट्रॉली को चेक किया गया, सब्जी वाले केटर के नीचे ढका 100 पेटी गोवा अंग्रेजी जप्त पीकप टाटा योद्धा 1700 क्रमांक U.P. 64. बी. टी. 1910 कीमती 8,00,000/रु. 100 पेटी में गोवा अंग्रेजी शराब में प्रत्येक पेटी में 50-50 नग 180-180 एम. एल. गोवा अंग्रेजी शराब लगभग 900 लीटर कीमत. सब्जी वाला कैरेट 60 नग कीमती 5000/- रूपये।
6,00,000/रु जुमला कुल रकम 14,05,000/- रूपये,शराब मिला जिससे आरोपी को अंग्रेजी शराब परिवहन करने, बिक्री करने, रखने का पास परमिट पेश करने को बोला गया। जो पास परमिट पेश नहीं करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया आरोपियों को रिमांड पर भेजा जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी,उप निरीक्षक आर. एन. गुप्ता,सउनि दिनेश चौहान, प्र.आर. जुनास एक्का, आरक्षक पुष्कल सिन्हा, प्रिन्स राय, हफिज मोहम्मद कुरैशी शंभू नाथ यादव, ललित यादव, नीरज पढ़ियार, दीप तिवारी, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह, हरेन्द्र कुशवाहा,नोहर सिंह, राजकुमार सेन,राधेश्याम कुरे आदित्य कुरें, ज्ञानेश्वर राजवाडे, सैनिक रोहित सिंह इंजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।