हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस वर्ष का मानसून लौटने के कगार पर हैं वही लौटते मानसून के 3 दिनों से जमकर बरसने से नदी नाले भी उफान पर हैं। इस बारिश के बीच सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रेवटी के आस पास के कई गांवों को अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क इस तेज बारिश में बह गई है जिससे लोगों को अब लम्बा सफर तय करके जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार की रात हुई भारी बारिश ने रेवटी, परसापारा, नरोला, गोविंदपुर, धूमाडांड़, बड़वार व रमकोला सहित अन्य गांवों को बनारस मार्ग से जोड़ने वाली गड़हईया नाला पुल के पास स्थित मुख्य सड़क को बहा दिया। जिसके कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीण अब बनारस मार्ग पर पहुंचने के लिए परसापारा से ग्यारह नंबर तक जुड़े मार्ग लंबे मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा हैं।
वही दूसरी ओर बलरामपुर जिले में रामानुजगंज से वाड्रफनगर तक जाने वाली सड़क में महाबीरगंज के नजदीक उड़ो नदी पुल के एप्रोच की मिट्टी नीचे से कट जाने के कारण अचानक पुल पर बनी सड़क धंस गयी। जिसके कारण 10 फीट गहरी और 8 फीट चौड़ी सड़क धंस गई हैं। जिससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया हैं। बताया जा रहा है कि 15 साल पुरानी सड़क की देखरेख लोक निर्माण विभाग के द्वारा की जा रही है और समय पर मरम्मत का काम नहीं होने के कारण यह नतीजा सामने आया हैं।