हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : एमसीबी जिला बनने से पूर्व यातायात बहुत अच्छे तरीके से चल रही थी और दो कांस्टेबल भी ट्रैफिक में लगे रहते थे एमसीबी जिला बनने के बाद न जाने दोनों कांस्टेबल को क्यों हटा दिया गया क्या मजबूरी थी ? मनेंद्रगढ़ मुख्य बाजार में चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर सेन्ट्रल बैंक के सामने वाहनों को पार्क किए जाने से आवागमन बाधित होता रहता है। जिससे यहां के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दिनों किसानों व बैंक में लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं का आना जाना लगा हुआ है। वहीं बाजार में सड़क पर सब्जी की दुकानें भी संचालित हो रही हैं। ऐसे में बैंक में आने वाले व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल मेन रोड पर अव्यवस्थित तरीके से दुकानों के सामने खड़ी का देते हैं। इस कारण बैंक के सामने हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं। बैंक द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. वहीं बैंक के सामने ही बैंक द्वारा एक बड़ा जनरेटर भी रखा गया है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. जनापेक्षा है कि उक्त जनरेटर को तत्काल वहाँ से हटवाया जाय.
बैंक के ग्राहक सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे यहां के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि आवागमन बाधित न हो व दुकानों के आगे खड़े होने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाए। वाहनों को लेकर पूर्व में तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ का ध्यान आकर्षण कराया गया लेकिन इसके बावजूद भी सड़क पर दुकानों के सामने पार्किंग की जा रही है। आम जनों नेइस सम्बन्ध में कलेक्टर एमसी बी से अनुरोध करते हुए कहा है कि आम जनों को हो रही असुविधा को देखते हुए या तो बैंक प्रबंधन से पार्किंग व्यवस्था करने को निर्देशित करें अथवा इन बैंकों को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए जिससे शहर की चौपट हो रही यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सके. दरअसल शहर के अंदर जितने भी बैंक संचालित है उन्हें किसी के पास भी पार्किंग व्यवस्था नहीं है ऐसे में इन बैंकों में आने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं और सड़क को ही पार्किंग बनाकर रख देते हैं जिससे इन सड़कों से होकर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है कई बार दुकानदार और बैंक आने वाले लोगों में मारपीट तक की नौबत बन जाती है लेकिन इसके बावजूद भी जिले की अधिकारी पता नहीं क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं.आम जनों ने इस संबंध में एक बार पुनः कलेक्टर एमसीबी से अनुरोध करते हुए कहा है कि समय रहते इस व्यवस्था को सुधारे अन्यथा कभी भी किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है.
