हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : आवारा कुत्तों के आतंक से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्ची पढ़ाई कर मदरसे से वापस घर जा रही थी तभी कुत्तों ने उसे दौड़ा दिया बच्ची कुत्तों से बचने के चक्कर में भागी और डबरी में गिर गई, जिसमें डूबकर मासूम की मौत हो गई। मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के सतपता गांव में गुरुवार की शाम जीनत नाम की 9 साल की बच्ची मदरसा से पढ़कर अपने घर वापस लौट रही थी तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ाया। मासूम अपनी जान बचाने दौड़कर भागने लगी इस दौरान वह डबरी में गिर गई, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही बच्ची के शव को निकालने के लिए एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे बाद मासूम के शव को डबरी से बाहर निकाला गया।