हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आज सुबह नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल मातृकाश्री में एक बुजुर्ग का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला। बुजुर्ग के शव के पास ही एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने कुछ परिचितों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप स्थित होटल मातृकाश्री में कल नमना निवासी 60 वर्षीय गुरूप्रसाद जायसवाल एक कमरे में रूके थे। कल स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खुलवाने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था आज सुबह भी दरवाजा नहीं खुलने पर स्टाफ ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। पुलिस के आने के बाद जब स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खोला गया तो कमरे में गुरूप्रसाद जायसवाल का शव पंखे से लटका मिला। शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था जिसमें कुछ लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का उल्लेख है। पुलिस द्वारा सुसाईड नोट को जप्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि एक वर्ष पूर्व भी गुरूप्रसाद द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।