हाथी दांत और पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते 4 तस्करों को वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : वन परिक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत वन्यप्राणी हाथी दांत एवं पेंगोलिन शल्क की तस्करी से संबंधित वन अपराध में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली हैं। आपको बता दे हाथी के दांत की तस्करी में चार आरोपी को मनेंद्रगढ़ वन विभाग की टीम ने धर दबोचा वन परिक्षेत्रधिकारी राम सागर कुर्रे ने जानकारी देते हुये बताया कि कठौतिया घुटरा रोड में रेल्वे फाटक के समीप राजकुमार आ. शिवप्रसाद यादव उम्र 35 वर्ष सा भेलवाडांडपारा, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) एवं दुबराज आ बाल सिंह गोंड उम्र 36 वर्ष सा. भेलवाडांडपारा, सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) से मोटर सायकल में हाथी दांत 02 नग वजन 14.00 किलो तथा बृजनंदन जायसवाल आ भगवान जायसवाल उम्र 45 वर्ष सा. मोहली, चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) एवं राधेलाल आ. बुद्धराम अगरिया उम्र 40 वर्ष सा मोहरसोप, चांदनी बिहारपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग.) से छतरंग के पास जंगल में टाटा सूमो गोल्ड वाहन से पेंगोलिन शल्क वजन 1.040 कि.ग्रा. जप्त किया गया। मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 40, 48(95) 50, 51 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 19093/02 कायम कर आरोपियों कों न्यायालय मनेन्द्रगढ़ में पेश कर, 19 सितंबर 2023 को चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत की कार्यवाही सम्पन्न कराकर उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here