रायपुर : पुलिस आरक्षक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख गुस्साए से बौखलाए पति ने आरक्षक के प्राईवेट पार्ट पर ही हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अपोलो में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला शहर के पॉश इलाके का है। यहां पुलिस विभाग में आरक्षक (वाहन चालक) के पद पर कार्यरत एक युवक का कालोनी में ही रहने वाली एक विवाहिता के साथ अवैध संबंध था। बताया जाता है कि आरक्षक हमेशा की तरह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान प्रेमिका का पति अचानक घर पहुंच गया। इस दौरान दोनों आपत्तिजनक हालात में थे। यह देख आरोपी का पारा चढ़ गया और उसने घर में रखे धारदार हथियार से आरक्षक के प्राईवेट पार्ट पर वार कर दिया। उसे गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।