वाहन चेकिंग के दौरान बोरे में मिला 40…

0

हिंद स्वराष्ट्र : एम.सी.बी. जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन में एक बोरी में रखे 40 लाख रु नगद बरामद किये हैं. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले इंजेक्शन एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी को अपने – अपने सीमा क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने के संबंध में निर्देश दिये गये है, जिसके परिपेक्ष में सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर – के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टो पर नाकाबंदी कर अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्ध वस्तुओं के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एस.डी.ओ.पी. राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में उक्त कार्यवाही की गई.
थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युम्न तिवारी के नेतृत्व में सउनि मनीष तिवारी चौकी प्रभारी खोंगापानी अपने स्टाफ को लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बैरियर थाना झगराखाण्ड पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही सियाज कार क्रमांक सी जी04 एन वाय 0880 को घुटरी टोला चेक पोस्ट बैरियर पर पहुंचने पर 07.सितंबर .2023 को वाहन चेकिंग के दौरान सियाज कार को चेक करने पर कार के पीछे की सीट पर रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल रकम 40,00000/- रूपये ( चालिस लाख रूपये) बरामद होने पर अभिषेक गोयल पिता घनश्याम दास गोयल उम्र 41 वर्ष निवासी भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) के कब्जे से जप्त किया गया है। अग्रिम विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. प्रद्युम्न तिवारी, खोंगापानी पुलिस चौकी के प्रभारी सउनि मनीष तिवारी, प्र0आर0 अजय पोया, आरक्षक साधारण सिंह, आरक्षक प्रमोद यादव, एनसीओ संतोष पटेल तथा आबकारी प्राईवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, बृजनंदन की सराहनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here