विधायक के विरोध में 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का हाथ…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जैसे जैसे चुनाव निकट आ रहा हैं रोज नए नए बवाल मच रहे हैं जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो रही हैं। जहां एक ओर बीजेपी में विधायक प्रत्याशियों की एक लिस्ट सामने आ चुकी हैं जिसको लेकर भी भारी विरोध चल रहा हैं वही दूसरी ओर कांग्रेस में टिकट के लिए होड़ मची हुई हैं। जहां एक विधानसभा सीट से सैंकड़ों की संख्या में लोग टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी हुई हैं वही कुछ जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कह दी हैं। ऐसे ही बलरामपुर के सामरी विधानसभा में भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के विरोध के स्वर फिर से तेज हो रहे हैं वही इसी बीच 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है। पार्टी में आपसी अंतर्कलह की वजह से सामरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने भगवा गमछा पहना कर सभी 200 कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिला दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here