हिंद स्वराष्ट्र पेण्ड्रा : 5 दंतैल हाथियों के दल ने मरवाही वन परिक्षेत्र के गांवों में पिछले 11 दिनों में उत्पात मचाते हुए भारी छती पहुचाई हैं। इन हाथियों ने ग्रामीणों के 21 मकानो को तोड़कर उसमें रखे अनाजो को चट कर डाला हैं, वही इनके द्वारा 42 किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। क्षेत्र में हाथियों के दहशत के कारण ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं वहीं वन विभाग हाथी मानव द्वंद को रोकने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा हैं। बता दें कि दंतैल हाथियों का दल मरवाही परिक्षेत्र के कई गांवों में ग्रामीणों के मकान और फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं हाथी रोज रात में धान, महुआ खाने के लिए किसी न किसी ग्रामीण का घर तोड़ रहे हैं। अब तक 21 ग्रामीणों के मकान को इन हाथियों ने तोड़ दिया है और उनके घरों में रखे हुए धान, महुआ, मक्का इत्यादि को चट कर दिया है। यह हाथी खेतों में लगे हुए धान की फसलों को भी बुरी तरह से पैरों से रौंद रहे हैं। अभी इन हाथियों की उपस्थिति ग्राम दानीकुंडी और मौहरीटोला के बीच बताई जा रही हैं।