हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अविवाहित महिला द्वारा बच्चे को जन्म देकर लोक लाज के भय से बच्चे को परिजनों के सहायता से सेप्टिक टैंक में फेंकने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक अविवाहित महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया था और बदनामी के डर से उसने बच्चे को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था जिसके बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने सेप्टिक टैंक से बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है जहां बच्चे का इलाज जारी है। फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। वही इस मामले से ग्रामीण बहुत आहत हैं और ग्रामीणों द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई हैं।