सिंहदेव के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव…

0
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 80

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और सरगुजा के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण की प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख को अपना आवेदन सौंपा है। अंबिकापुर सामान्य सीट से वर्तमान विधायक टीएस सिंह देव ने ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा के पास अपना आवेदन जमा कर दिया है। वही उनके अलावा पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव ने भी अपना आवेदन जमा किया है। उन्होंने टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि के तौर पर अपना आवेदन जमा किया है। गौरतलब है कि पीसीसी ने इस बार सभी आवेदकों के लिए आवेदन पत्र को अनिवार्य कर दिया है। सभी बड़े मंत्री और संगठन के पदाधिकरी उम्मीदवारी और टिकट के लिये इस प्रक्रिया का पालन करेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रमुख के पास आवेदन प्रस्तुत करना होगा। ब्लॉक अध्यक्ष इन आवेदनों को जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे जबकि डीसीसी के माध्यम से आवेदन पीसीसी तक पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here