हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन 15 अगस्त 2023 को अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउंड में किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रातः 8ः58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व सलामी, 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 09ः15 बजे हर्ष फायर, 09ः20 बजे भारत माता की जयकार, 09ः23 बजे मार्च पास्ट, 09ः35 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 10ः05 बजे श्वेत कपोत उड्डयन, 10ः08 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारा उड्डयन, 10ः15 बजे शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान, 10ः25 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10ः50 बजे उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों का सम्मान/पुरस्कार वितरण के पश्चात समारोह का समापन होगा।