वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर स्कूल प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से मांगा स्पष्टीकरण..

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के नवमी एवं दसवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों द्वारा स्कूटी में अनावश्यक घूमने का वीडियो वायरल हुआ है। वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्कूल के चारों विद्यार्थियों के अभिभावकों को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्कूल के प्राचार्य चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों के स्पष्टीकरण न मिलने तक इन चारों विद्यार्थियों जिनमें कक्षा दसवीं के तीन और कक्षा नवमी के एक विद्यार्थी शामिल है, इन सभी को कक्षा से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही विद्यार्थियों को वाहन अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here