हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं जहां चोरों के मन से पुलिस का भय खत्म होता जा रहा हैं यही कारण हैं कि 9 अगस्त की भोर में संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर जिले के चंदौरा थाने के चार पुलिसकर्मियों को पिकप चालक द्वारा रौंदने का प्रयास किया गया। इस घटना में एक आरक्षक पिकप के नीचे आ गया जिसपर गाड़ी चढ़ाते हुए वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चंदौरा थाने में पदस्थ एएसआई राम सिंह को कल भोर में पिकप में एंगल आदी लोड कर चोर चंदौरा की तरफ आने की जानकारी मिली थी जिसपर एएसआई द्वारा दो प्रधान आरक्षकों व एक आरक्षक को साथ लेकर अम्बिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर घेराबंदी की गई। पिकप को आता देख पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रूकने का ईशारा किया गया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास करने लगा जिसपर अन्य पुलिसकर्मी तो मार्ग से हट गए लेकिन आरक्षक वाहन की चपेट में आ गया जिसपर पिकप चालक ने उसपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे आरक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना में आरक्षक का पैर टूट गया है उसे उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक पर हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।