हिंद स्वराष्ट्र धमतरी : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के दौरान एक बड़ा हंगामें की खबर निकल कर सामने आ रही हैं जहां जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की हैं। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ने 15वें वित्त की राशि में भेदभाव के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की हैं। इस घटना से कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया हैं।
