करोड़ों की लागत से बने पुल का एप्रोच मार्ग बहा, 7 पंचायतो के आवागमन प्रभावित…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : गोबरी नदी पर करोड़ों की लागत से बने पुल का एप्रोच मार्ग का कुछ भाग बह गया हैं। बारिश की वजह से सड़क धंस गया हैं जिसके चलते सड़क पर कई स्थानों पर बड़ी – बड़ी दरारें आ गई हैं जिससे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। बता दें कि अघिना – सलका से सुंदरपुर होते हुए जिला मुख्यालय जाने वाली मार्ग के गोबरी नदी पर बने पुलिया का एप्रोच मार्ग पहली बरसात की मार भी नहीं झेल सका। जिला मुख्यालय से लेकर विकासखंड जाने सात पंचायतों के लोगों का आवागमन इस पुल से होकर होता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह एप्रोच मार्ग कभी भी पूरी तरह ध्वस्त हो सकता है। चार पहिया वाहन तो बाधित हो गया है। इस पुल के एप्रोच मार्ग बाधित होने से केवटाली, कसकेला, सलका अघीना, कोटेया, चंद्रपुर, बैजनाथपुर के लोग जिला मुख्यालय जाने अब 10 किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर जाना पड़ेगा। जिससे अब हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा। इन सात पंचायतों का यह मुख्य मार्ग है। समय रहते पहल नहीं हुई तो इन पंचायतों का आवागमन बाधित हो जाएगा। वही विभाग ने सड़क पर पड़ी दरारों में रेत व मिट्टी डालने का काम चालू कर दिया है लेकिन यह और ही खतरनाक हो गई है। निर्माण एजेंसी ने बोर्ड तो बनाई है पर उस पर कोई जानकारी अंकित नहीं है जिससे आम लोगों को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि यह पुलिया सेतू विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here