हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : 02 अगस्त 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला धनरास में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे
विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टाण्डे एवं सरपंच प्रदीप सिदार के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय में “इको क्लब” का भी गठन किया गया जिसमें कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों को सम्मिलित किया गया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके और उसे सुरक्षित रखने मे अपनी सहभागिता दे सके।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टाण्डे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार तम्बोली, एम आर रजक (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला करगीकलां), रामफल यादव सर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनरास एवं सरपंच प्रदीप सिदार, ओमप्रकाश यादव, भोजेश रजक तथा अन्य सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें विद्यालय में लगे पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।
शाला के विकास को गति देने के लिए ग्राम धनरास के सभी एक्टिव नागरिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों का साथ लेकर “विद्यालय विकास समिति का गठन किया गया” जिसमे मुख्यरूप से ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप सिदार, उपसरपंच रविद्रनंदन यादव, सचिव त्रिलोचन राज,रोजगार सहायक अजय नागेश, ओम प्रकाश यादव, भोजेश रजक, सुरेश यादव, सुरेश रजक, राजेंद्र यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक देवब्रत मिश्रा, नवाचारी शिक्षिका दीप्ति दीक्षित एवं मनोज भारतद्वाज को सम्मिलित किया गया। जिससे आने वाले समय में इनके सहयोग से विद्यालय के विकास को गति प्रदान किया जा सके।
शाला के प्रभारी प्रधान पाठक देवब्रत मिश्रा के द्वारा शाला विकास योजना के मुख्य बिन्दू (ऐजेंडा) का चिन्हांकन किया गया। शिक्षिका दीप्ति दीक्षित के द्वारा सभी आगंतुकों को विद्यालय विकास योजना के सभी एजेंडा से अवगत कराया गया जिसके क्रियान्वयन के लिए सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। टाण्डे सर के द्वारा इस प्रकार के कार्य के लिए शाला परिवार के सभी शिक्षकों सहित ग्राम वासियों को बधाई दिया गया तथा शिक्षकों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को एकजुट होकर विद्यालय के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण कर उनके क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिये कि किस प्रकार सभी के सहयोग से विद्यालय को एक नए आयाम तक पहुंचाया जा सकता है एवं मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक कार्यों में एसएमसी एवं ग्रामवासियों का सहयोग लेने एवं प्रत्येक कार्य में उन्हें सम्मिलित होने की अपील भी की।
आज के कार्यक्रम के मुख्य आयोजन अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य शुरू हुआ, जिसमे सर्वप्रथम BEO एवं सभी अतिथियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक एक पेड़ लगाकर (वृक्षारोपण) किया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक (करगी कला) देवब्रत मिश्रा के द्वारा बी.ई.ओ विजय टाण्डे , ए.बी.ई.ओ. नवनीत तम्बोली एवं ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच प्रदीप सिदार को शाला परिवार की ओर से स-सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न (मोमेंटो)भेंट किया गया।
इस अवसर पर शा.प्रा.शाला तिलैहापारा के प्रधान पाठक मानसिह गौतम पू.मा.शाला के गोविंद प्रसाद तिवारी एवं राजकुमार केशरवानी सहित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला धनरास के शाला परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।