हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : बीते रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कुसमी के नदी- नाले उफान पर है। कुसमी की गलफुल्ला नदी और कंजीया की बलारी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पानी फूल के 5 फीट ऊपर से बह रहा है।
बारिश की वजह से नदी उफान पर हैं। बलारी, गलफुल्ला नदी में उफान की वजह से सामरी, जशपुर मार्ग के आवागमन बाधित हो गये है। पुल के ऊपर पानी बहने के कारण पुल के दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लगा हुआ है।
कुसमी हुआ जलमग्न
क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं साथ ही तालाब,बांध मे अधिक पानी भर जाने के कारण तालाब,बांध टूटने की स्थिति मे आ गई है।वही खेत तालाबों में तब्दील हो चुके हैं साथ ही कई घरों के दीवार गिर गये।
हर वर्ष बरसात में पुल के ऊपर नदी
प्रत्येक वर्ष बरसात में इन दोनों नदी के ऊपर से बाढ़ बहता है बाढ़ बहने का कारण है पुल की ऊंचाई कम होना पुल की ऊंचाई कम होने के कारण नदी पुल के ऊपर से बहती है लेकिन इस पर अभी तक किसी भी अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है यदि ऐसे ही पुल के ऊपर पानी पार होता रहा तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका है।