हिंद स्वराष्ट्र कुसमी : नगर पंचायत कुसमी में सोमवार को सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नगर पंचायत कुसमी के 12 पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध शिव मंदिर चौक से ढोल नगाड़े के साथ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। उन्होंने सीएमओ पर गड़बड़ी का आरोप लगा एसडीएम चेतन साहू को ज्ञापन सौंपा। 2 पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने पदस्थापना दिवस से ही नगर पंचायत के पार्षदों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए नगर पंचायत की शासकीय राशि का मनमानी तरीके से खरीदी कर शासन के पैसों को क्षति पहुंचा रहे हैं। इसके कारण नगर पंचायत का विकास रुक गया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 25 जुलाई को पीआईसी की बैठक में मात्र अध्यक्ष व दो पार्षदों की उपस्थिति में ही सीएमओ ने बैठक के समस्त मुद्दों को पारित कर दिया। पार्षदों ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। रैली के दौरान पार्षदों ने अपने ही नगर पंचायत कार्यालय का घेराव भी किया। पार्षद आनंद जायसवाल ने कहा कि सीएमओ द्वारा नगर पंचायत के लिए ट्रैक्टर की खरीदी की गई जिसमें गड़बड़ी की बात सामने आई है। नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी ने सीएमओ व नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि पीआईसी बैठक में कम से कम चार की जगह दो पार्षदों की ही उपस्थिति में 11 एजेंटों को पारित कर दिया गया। पार्षद विकेश साहू ने कहा कि सीएमओ अपने आप को नगर पंचायत का सर्वेसर्वा समझते हैं। जो पार्षद चुनाव जीतकर नगर पंचायत में प्रवेश करते हैं आज उन्हीं पार्षदों के लिए नगर पंचायत कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया गया था । पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत सोमनाथ भगत ने कहा कि नियम विरुद्ध तरीको से नगर पंचायत में एजेंडा पास कर दिया जा रहा है,जिसके खिलाफ हमने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है व नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लगाया है।
नगर पंचायत में नियमानुसार खरीदी हुई है। जो जांच कराना चाहते हैं करा सकते हैं। नियम में है छह पार्षदों से पीआईसी की बैठक हो सकती है। अध्यक्ष सहित दो पार्षद मौजूद है, तो भी हो सकती है। पार्षदों के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है कुछ भी गलत तरीके से नहीं हुआ है।
नारायण साहू, सीएमओ कुसमी