हिंद स्वराष्ट्र : छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 3 जुलाई से हड़ताल में हैं। इस बीच बीजापुर जिला प्रशासन ने संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी कर दिया है। बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने नेशनल हेल्थ मिशन के 211 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है की सभी कर्मचारियों को काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था और सभी कर्मचारियों को 26 जुलाई को आदेश निकालकर काम पर लौटने के लिए कहा गया था, लेकिन वे काम पर नहीं लौटे। हड़ताली संविदा कर्मचारियों पर राज्य सरकार की ओर से एस्मा भी लगाया गया, लेकिन कर्मचारी कार्य पर वापस नहीं लौटे। अंतत: प्रशासन ने सरकार के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए 211 संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है।