पीजी कॉलेज मैदान में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, 1 का कटा पैर…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर के पीजी कॉलेज मैदान में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद दोनों को बाइक समेत घसीटते हुए 20 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान दोनों युवक बाइक से छिटककर जमीन पर इधर-उधर गिरे। हादसे में एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि दूसरे का पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर हालत में दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने पिकअप चालक सहित उसमें सवार 2 अन्य युवकों को पकडक़र थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए-9600 में सवार होकर पीजी कॉलेज मैदान होते हुए मनेंद्रगढ़ रोड स्थित कंपनी के कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान पीजी कॉलेज मैदान में ड्राइविंग सीख रहे पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएच- 4565 सवार 3 युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चला रहे युवक ने वाहन रोकने की बजाय और तेज रफ्तार में भगाना शुरु कर दिया। ऐसे में दोनों युवक वाहन में बाइक समेत फंसकर कुछ दूर छिटककर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे कॉलेज ग्राउंड मैदान में मौजूद लोगों द्वारा मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद पिकअप में सवार तीनों युवक वाहन छोडक़र भागने लगे। यह देख लोगों ने उन्हें दौड़ाया और कुछ दूर जाकर पिकअप चला रहे युवक को धरदबोचा। वह शराब के नशे में था। इस दौरान उसने लोगों से गाली-गलौज शुरु कर दी। इसके बाद लोगों ने उसकी अच्छी खबर ली। वहीं बाद में भाग रहे 2 अन्य युवक भी पकड़ लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here