हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने धावा बोला है। इस बार उनके निशाने पर सरकारी महकमे के बड़े अधिकारी और कारोबारी हैं। ईडी की टीम ने रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी। बता दें कि आज तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी है। टीम छापेमारी की खबर के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
सूत्र बताते है कि सीजी नंबर की दो इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है। क्योंकि कल आयुक्त कोरबा से नदारद थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये हैं। इससे छापे की खबर लीक होने की बात को बल मिल रहा है।
बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंची। इसके बाद रायपुर से कोरबा गई। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। रायपुर के जोरा में दास फैमली के यहां जांच चल रही है।