हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : एमसीबी जिला के विभिन्न थानों में पोस्टेड निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को पुलिस कप्तान ने इधर से उधर किया है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी भरतपुर जिले के अंतर्गत आने वाले कई थानों के प्रभारियों का स्थानांतरण करते हुए उनके स्थान पर नये अधिकारियों की नियुक्ति की है वहीं इस सूची में कई प्रधान आरक्षक व आरक्षक भी शामिल है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। इसमें दीपेश कुमार सैनी को थाना प्रभारी झगराखाण्ड से थाना प्रभारी चिरमिरी, नरेंद्र पुजारी को रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से थाना प्रभारी जनकपुर, प्रधुम्न तिवारी थाना प्रभारी केल्हारी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, निरीक्षक रामलोचन गुप्ता रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से थाना प्रभारी केल्हारी, निरीक्षक मोतीलाल शुक्ला थाना प्रभारी जनकपुर से थाना प्रभारी झगराखाण्ड, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश पांडे चौकी प्रभारी खोँगापानी से थाना पोड़ी, सहायक उपनिरीक्षक मनीष तिवारी को रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से झगराखाण्ड स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार प्रधान आरक्षक दानिश शेख को थाना पोड़ी से थाना झगराखाण्ड , प्रधान आरक्षक प्रेम प्रवीण लकडा को थाना केल्हारी से चिरमिरी और प्रधान आरक्षक अशोक मलिक को थाना झगराखाण्ड से थाना पोड़ी स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में आरक्षक प्रमोद यादव थाना केल्हारी से थाना झगराखाण्ड, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर थाना खड़गवा से थाना केल्हारी,आरक्षक नीरज पढ़ियार थाना झगराखाण्ड से केल्हारी स्थानांतरित किये गये हैं।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने निर्देशित किया है कि स्थानांतरित पुलिस अधिकारी नवीन पदस्थापना स्थल में तत्काल आमद देना सुनिश्चित करें।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिसिया कसावट लाने थानेदारों और पुलिसकर्मियों का...