प्रभारी रेंजर, डिप्टी रेंजर पर मजदूरों ने लगाया मजदूरी से वेतन कम देने का आरोप…सरकारी रेट से भी कम रेट देने की कही बात…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : एमसीबी जिले के एक बीट ऐसा भी हैं जहां पर अधिकारी मजदूरों के पैसे से कर रहे ऐयासी मामला मनेंद्रगढ़ रेंज प्रभारी रेंजर और डिप्टी रेंजर मिल कर मजदूरों के पैसे का कर रहे बंदर बाट ऐसा क्यू कहना पड़ रहा हैं क्योंकि… मनेंद्रगढ़ रेंज बीट लोहारी ग्राम पंचायत महाई पोस्ट कछौड़ प्रभारी रेजर व डिप्टी रेंजर मजदूरी दर पर काम करने तथा ठेके पर गड्ढा खोदने बात हुई पर अधिकारी मजदूरों जो बात किए थे उस दर पर पैसा नहीं दिया गया हैं खून पसीना बहा कर कमाने वाले मजदूर का पैसा बंदर बाट करना यहीं फॉरेस्ट विभाग की काली कमाई होती हैं जिससे अधिकारी, दिन दुगनी, रात चौगनी हो जाती हैं और अधिकारी रातों रात लाखों करोड़ों का मालिक बन जाता हैं इनकी संपति की अगर जांच हों की पहले इनकी कितनी संपत्ति थी और आज कितनी संपत्ति हैं तो खुद उस अधिकारी का काली कमाई का पता चल जाएगा।

मजदूरों का कहना हैं कि

हम मजदूर भाई जब डिप्टी रेंजर व रेंजर से बात हुई की आप लोग गड्ढा 45/45 का ठेका गड्ढा खोदने का रेट 17.49 रुपए पर 01 गड्ढा का हुआ था और मजदूरी 316रुपए हुआ था पर हम लोगों को रेंजर साहब 7रुपए पर 01 गड्ढा तथा 306 रुपए पर गड्ढे की दर पर पैसे दे रहे हैं।

काम करने वाले मजदूरों का नाम
राजेश सिंह आयाम, जयपाल सिंह, रामप्रसाद पावले, रतनकुमार, परमेश्वर, विजय सिंह मार्को, अजय, लक्ष्मण, केशकाल करेश पोया, ज्वाला सिंह, संजय सिंह, सतीश, छोटेलाल, कुंवर सिंह, धरमजीत सिंह, संदीप, रचित सिंह, गंगा, सोनकुवार, संपतिया, अनिता, लक्ष्मी, अनिता मार्को , रामबाई, सुनीता, जानकी कलावती, हीरावती, इंद्रावती,चिंटू पांडे, संतोष सिंह इनके द्धारा किया गया काम जिनके पैसों का हुआ बंदर बाट क्या उच्च अधिकारी कहां दक करते हैं कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here