देवशरण चौहान
मारुति सुजुकी की WagonR, Baleno गाड़ियों में आने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए कंपनी ने लगभग 1.34 लाख गाड़ियों को परीक्षण के लिए वापस कंपनी में बुलाने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने घोषणा करते हुए कहा कि 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच बनी WagonR (1 Litre) और 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच मैन्युफेक्चर हुई Baleno (Petrol) को कंपनी द्वारा वापस बुलाया जाएगा। कंपनी के इस रिकॉल के दायरे में बलेनो और वैगनआर मॉडल की
1 लाख 34 हजार 885 गाड़ियां आएंगी।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि WagonR की 56,663 यूनिट्स और Baleno की 78,222 यूनिट्स का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान इन गाड़ियों के फ्यूल पंप में संभावित परेशानी को देखा जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह के पार्ट के खराब पाए जाने पर उसे फ्री ऑफ कॉस्ट बदला जाएगा।