भरतपुर विकासखंड में शिक्षा का हाल बेहाल, सामने आया बच्चों के सामने गांजा फूंकते हुए प्रधान पाठक का वीडियो….

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर जनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोल्ही में एक स्कूल ऐसा भी है जहां शिक्षा के स्तर का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि वहां के प्रधान पाठक स्कूल में बच्चों के सामने बैठकर गांजा पीकर नशा करते हैं। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद जब हिंद स्वराष्ट्र की टीम मौके पर पहुंची तो शिक्षक बच्चों के सामने ही गांजा पीते हुए वीडियो में कैद हो गए। अब विचारणीय तथ्य यह हैं कि जब शिक्षक गांजा पीकर शिक्षा दे रहे हैं तो बच्चों पर इस तरह की शिक्षा का क्या प्रभाव पड़ेगा।

https://youtu.be/UAETZ1_b42U

आप को बता दें कि शिक्षक का नाम शंभू वर्मा है जो कि प्राथमिक शाला जोल्हि के हेड मास्टर हैं और जब हेड मास्टर ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो बच्चे उनसे क्या सीखेंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जब हिंद स्वराष्ट्र की टीम द्वारा जब उनसे यह पूछा गया कि सर आप स्कूल में ही गांजा पी रहे हैं तो उन्होंने यह जवाब दिया कि मोदी जी द्वारा सब छूट किया गया है इसका मतलब यह है कि उन्हें तनिक भी शिक्षा दीक्षा का कोई मान सम्मान रखने का तरीका नहीं है….मिली जानकारी के अनुसार शंभू वर्मा द्वारा ऐसा कई बार किया है वह शराब पीकर भी स्कूल में आते हैं। जब संस्था के अधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद शर्मा जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा इन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की वारदातें शिक्षकों द्वारा दिन-ब-दिन भरतपुर ब्लॉक में देखने को मिल रहा है अगर शिक्षक ही इस तरह करेंगे तो बच्चों को सही शिक्षा मिलना मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here