हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला बनने के पुर्व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने मनेन्द्रगढ शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात कराया गया था उक्त दौरान लोग आवागमन सुरक्षित किया करते थे। वहीं गौर करने वाली बात है कि एमसीबी जिला बनने के बाद न जाने किस वजह से यातायात पुलिस बल हटा दिये जाने के कारण से अव्यवस्था फैल चुकी है।लोग यातायात नियमों को भूलते हुए उल्टे- सीधे दिशा में वाहन चलाते चोटिल होते देखे जा रहे जिसका जीता जागता प्रमाण आज दिनांक 14/7/23 को दोपहर करीब 2:30 बजे पीडब्ल्यू तिराहा मनेंद्रगढ़ के पास देखने को मिला जहां नागपुर तरफ से मनेन्द्रगढ आ रहे मोटर सायकल सवार और लेदरी से मनेन्द्रगढ पीडब्ल्यूडी तिराहा की ओर आ रहे मोटर सायकल सवार पशु चिकित्सक उमाकांत दुबे की जोरदार भिड़ंत हो जाने से उक्त दोनों मोटर सायकल चालक घायल हो गए जिसमें ज्यादा चोटे पशु चिकित्सक उमाकांत दुबे मनेंद्रगढ़ को आई जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ में किया जा रहा उक्त दुर्धटना को देख लोग पुलिस प्रशासन को दोषी ठहरा बोल रहे कि अगर पीडब्ल्यूडी तिराहा जो मनेन्द्रगढ का सबसे ख़तरनाक तिराहा है ।जहां यातायात पुलिस को अगर तैनात किया जाता तो शायद इस तरह की दुर्धटना नहीं होती उक्त दुर्धटना को गंभीरता पुर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को मनेन्द्रगढ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने मुख्य – मुख्य जगहों को चिन्हित कर वहां यातायात पुलिस तैनात कराने उक्त दिशा में कार्यवाही करना चाहिए जिससे पुनः इस तरह की दुर्धटना में लगाम लग सके अब देखना ये है कि शहर वासियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात पुलिस तैनात किया जाएगा या फिर इससे भी बड़ी घटना का इंतजार करते नागरिकों के जीवन से खेलवाड करवाते रहेगे ऐसा लोग कहते नजर आ रहे।