हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए एस्मा लगा दिया है। संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, एस्मा लगा हुआ है उसके अंतर्गत कार्रवाई करनी पड़ेगी। जनहित में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।