हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : नगर निगम आयुक्त द्वारा अपमान जनक व्यवहार करने का आरोप लगाकर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं को निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम महापौर को ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए इन्हें तत्काल यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। दरअसल मामला उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के प्रतिनिधि दिलीप धर के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का है। दिलीप धर ने आरोप लगाया है कि विगत दिवस नगर पालिक आयुक्त भगवानपुर क्षेत्र में शासकीय प्रयोजन के लिए खुली भूमि की तलाश में भ्रमण पर थी। जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा। इस दौरान मैं कुछ पूछ पाता इससे पहले निगम आयुक्त ने मुझे देखते ही बोली कि तुम कौन, मैंने कहा की मैं विधायक प्रतिनिधि हूं। मैडम ने कहा कि क्या चीज के प्रतिनिधि हो?। मैंने जवाब दिया कि मैं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का प्रतिनिधि हूं। साथ ही मैंने अपना परिचय सचिव जिला कांग्रेस तथा बंग समाज के अध्यक्ष के रूप में भी बताया। इसके बावजूद भी आयुक्त ने मुझे तुम निकलो कह कर अपमानित किया। मेरे बार-बार निवेदन के बाद भी आयुक्त अपने नगर निगम अमले के सामने तिरस्कृत भाव से बाहर निकलो बाहर निकलो तुम किसी के भी प्रतिनिधि हो यहां पर किसी की भी जरूरत नहीं है। इसके बाद में वापस आ गया। निगम आयुक्त द्वारा अपमानजनक व्यवहाकर किए जाने से नाराज विधायक प्रतिनिधि दिलीप धर ने कांग्रेस पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ निगम कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठ गए। इस दौरान नाराज नेताओं ने महापौर अजय तिर्की, छत्तीसगढ़ श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, द्वितेन्द्र मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निगम आयुक्त को हठधर्मी अधिकारी बताते हुए इन्हें तत्काल यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।