हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर से लगे ग्राम पंचायत सखोली में भू-माफिया ने श्मशान घाट को भी फर्जी तरिके से अपने नाम कराकर मंहगी कीमतों में बेच दिया हैं। दरअसल, बुधवार को जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर अंबिकापुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सखोली में चार एकड़ की सार्वजनिक भूमि पर श्मशान घाट था, लेकिन गांव के ही एक दबंग ने अधिकारियों की मिली भगत से उसे अपने नाम करा लिया।
गांव के उपसरंपच अशोक तिवारी ने बताया कि सखोली के ही एक सुखनंदन वादी ने लगभग पांच माह पहले फर्जी तरीके से श्मशान की दो एकड़ भूमि अपने नाम कराया लिया और वह आदिवासी है। पैसों की लालच में उनसे सामान्य वर्ग के दूसरे गांव के रहने वाले व्यक्ति देवा राजवाड़े को पांच लाख में बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब देवा राजवाड़े जेसीबी लेकर श्मशान घाट की भूमि को समतल करने के लिए पहुंचा। जब ग्रामीणों सहित सरपंच ने इसका विरोध किया, तब उनके कागज दिखाते हुए जमीन अपने नाम से होना बताया। इसके बाद बुधवार को लगभग 100 से अधिक की संख्या में गांव के लोग इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच श्मशान की भूमि पर फर्जी तरीके से अतिक्रमण करने की शिकायत की। साथ ही कलेक्टर के नाम से आवेदन देकर भूमि को पहले की तरह यथावत करने की मांग की है।
एफआईआर की मांग को लेकर एसपी के नाम दिया पत्र ग्रामीणों ने सुखनंदन पर फर्जी तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी के नाम एसडीओपी के नाम ज्ञापन दिया है।