विकास दुबे के बाद गली के मामूली चोर से माफिया बने मुख्तार अंसारी की बारी…

0

उत्तर प्रदेश में अपराध के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प रंग ला रहा है. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अपराध के खिलाफ निर्णायक अभियान का आरंभ हो चुका है. और इस कड़ी में पूर्वांचल के एक बड़े डॉन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

यूपी में ‘ऑपरेशन मुख्तार’

माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन
मुख्तार गैंग के 20 से 25 अपराधियों पर लगे गैंग्स्टर एक्ट
मुख्तार अंसारी गैंग के 7 बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी के 3 रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस किए गए रद्द
मुख्तार गैंग के शूटर प्रकाश मिश्रा, बृजेश सोनकर की संपत्ति जब्त


बड़ी खबर क्या है?

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जानकारी के मुख्तार अंसारी गैंग के 20-25 अपराधियों पर गैंग्स्टर एक्ट लगाया गया है. साथ ही मुख्तार अंसारी गैंग के 7 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

मुख्तार गैंग पर कहां-कहां एक्शन?

1. मऊ – शूटर बृजेश सोनकर की 60 लाख की संपत्ति जब्त
2. वाराणसी- शूटर प्रकाश मिश्रा की 58 लाख की संपत्ति ज़ब्त
3. गाज़ीपुर- करीबी नन्हे ख़ां पर केस दर्ज, गाड़ी जब्त
4. जौनपुर- रवीन्द्र निषाद की संपत्ति जब्त करने की तैयारी
5. जौनपुर- वी नारायण की संपत्ति जब्त करने की तैयारी

मुख्तार अंसारी की ‘क्राइम कुंडली’

इस गली के गुंडे जैसे अपराधी जिसने नेतागिरी में अपना दाव खेला उसकी उम्र 60 साल है. ये खुद को पूर्वांचल का बड़ा माफिया डॉन समझता है, जो दो कौड़ी का अपराधी है. मुख्तार के उपर 40 से ज्यादा मुकदमे हैं.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके उपर पहला केस साल 1988 में दर्ज हुई और इसके उपर हत्या का आरोप था. साल 1990 के दशक में माफिया बनकर उभरा और साल 2005 में मऊ में दंगा भड़काने का भी ये आरोपी है. साल 2005 में इसने बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या कर दी, ऐसा इसपर आरोप है और ये अभी जेल में बंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here