आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 12 साल की नाबालिग, एक युवती और एक महिला शामिल है। घटना बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार गाज 2 अलग अलग स्थानों पर गिरी। पहली घटना रघुनाथपुर थाना इलाके के हरिगवां गाँव की है। यहां की 5 महिलाएं अलग अलग पेंड के नीचे महुआ बीन रही थी इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज बारिश शुरु हो गयी। बारिश से बचने के लिए सभी पेंड के नीचे खड़ी तभी वहां आकाशीय बिजली कहर बनकर उनके उपर आ गिरी। गाज की चपेट में आते ही सभी पाँचो बेहोश हो गए ।गांव वालों ने जब उन्हें बेहोश पड़ा देखा तो उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रहीं है। वही दूसरी घटना वाड्रफ नगर के कुंडी गांव की हैं जहां गाज की चपेट में आकर 12 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here