हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : पिछले दिनों उदयपुर में एक भाजपा नेता के निवास पर बीजेपी जिला प्रभारी ने बिना जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष की जानकारी के कुछ लोगों को भाजपा प्रवेश करा दिया तब से बीजेपी जिला संगठन में बवाल मचा हुआ है। हुआ यूं कि पिछले शनिवार को उदयपुर में आयोजित बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में अतिथि के रूप पहुंचे बीजेपी जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे किसान मोर्चा के प्रदेश के पदाधिकारी गोपाल सिन्हा के बुलावे पर उदयपुर स्थित उनके घर पहुंचे, जहाँ कुछ लोगों को बीजेपी में जिला प्रभारी ने माला पहनाकर ज्वाइनिंग कराया। बात केवल ज्वाइनिंग की होती तो कोई बात नहीं थी पर इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह तथा बीजेपी उदयपुर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह की गैरमौजूदगी से सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी संगठन में लोग आपस में बात कर रहे हैं कि जिला व मंडल दोनों को बिना जानकारी दिए जिला प्रभारी द्वारा कुछ लोगों को सीधे ज्वाइनिंग कराने के पीछे आख़िर उनकी मंशा क्या है? गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के पीए रहे गोपाल सिन्हा अपने आप को अंबिकापुर विधानसभा में दावेदार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, ऐसे में जिला संगठन प्रभारी द्वारा बिना जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को जानकारी दिए सीधे उनके व्यक्तिगत कार्यक्रम में जाकर कुछ लोगों को बीजेपी ज्वाइनिंग कराने के पीछे कहीं गोपाल सिन्हा को प्रमोट करने की योजना तो नहीं? संगठन के गलियारों में जोरों से चर्चा है कि जब उदयपुर में लाभार्थी सम्मेलन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित था तो ज्वाइनिंग उसी कार्यक्रम के मंच पर क्यों नहीं किया जबकि वहां हजारों की भीड़ एकत्रित थी। बहरहाल, बीजेपी जिला प्रभारी इस पर अभी मौन हैं तथा बीजेपी जिला संगठन ने भी इसकी शिकायत प्रदेश से नहीं की है, अब देखना है भाजपा प्रदेश संगठन इसे किस रूप में लेता है।