हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीष्म कालीन अवकाश की अवधि को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें ग्रीष्म कालीन अवकाश 26 जून तक बढ़ा दिए गए हैं। 26 जून तक सभी शासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहां है कि गर्मी और लू से बच्चों की रक्षा किया जाना आवश्यक हैं। जिसके लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं।