हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in. रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने टॉपर्स के नाम, मार्क्स, कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ मार्क्स आदि भी जारी किए हैं.
एनटीए ने बताया कि तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in
पर.
यहां होमपेज पर NEET UG 2023 Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.
डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.