छात्र ज्यादा व सीट कम: 12वीं में 36 हजार विद्यार्थी पास, इनके लिए कॉलेजों में यूजी की 26 हजार सीट..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी अंतर्गत संचालित 80 कॉलेजों में यूजी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है, क्योंकि संभाग से इस साल 12वीं में सीजी व सीबीएसई बोर्ड से 36 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी वालों की संख्या भी 8 हजार के आसपास है, जबकि कॉलेजों में विभिन्न संकाय की 26 हजार ही सीट हैं। बहरहाल यूनिवर्सिटी ने एडमिशन लेने तैयारियां पूरी कर ली हैं और 12 जून ऑनलाइन पंजीयन के लिए पोर्टल ओपन हो जाएगा। पंजीयन 26 जून तक चलेगा और 27 जून को कालेजों में पहली मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की जारी हो जाएगी। पंजीयन के लिए उम्मीदवारों को 48 रुपए शुल्क जमा करना होगा। इसमें बैंक शुल्क शामिल नहीं है।

ऑटोनामस होने से पीजी कालेज का अलग होगा पंजीयन: राजीव गांधी शासकीय ऑटोनॉमस पीजी कालेज में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर हो रही है। काॅलेज का अपना पोर्टल है। प्रबंधन ने पोर्टल ओपन कर दिया है और विद्यार्थी पंजीयन भी कर रहे हैं। यहां यूजी में विभिन्न संकाय की 1800 सीट हैं। यहां साइंस में हर साल कटआफ अधिक रहता है।
सीजी बोर्ड में 36 हजार विद्यार्थी हुए पास
यूनिवर्सिटी अंतर्गत संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया व मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जिले के कालेज शामिल हैं और जिले के विद्यार्थी यहां प्रवेश लेते हैं। इस साल 12वीं में 36 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी अलग हैं। इनकी संख्या भी 1 हजार के आसपास होगी। इनमें प्रथम श्रेणी वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 हजार के आसपास है।
संभाग मुख्यालय के कॉलेजों में कटआफ रहता है अधिक
ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों की कोशिश रहती है कि वे संभाग मुख्यालय के कालेजों में प्रवेश ले। पीजी कालेज, गर्ल्स पीजी कालेज, साइंस कालेज में दूसरे कालेजों की तुलना में सुविधा भी अच्छी है। इससे यहां एडमिशन लेने पंजीयन भी ज्यादा विद्यार्थी कराते हैं। इससे इन कॉलेजों में हर विभाग में कटआफ दूसरे कॉलेजों से ज्यादा रहता है। पिछले साल ही पीजी कालेज में साइंस ग्रुप में सामान्य वर्ग का कटआफ 80 प्रतिशत गया था।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए 48 रुपए शुल्क है तय
एसजीजीयू द्वारा कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीयन की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की बेवसाइट पर अपना पंजीयन कराएंगे। यूनिवर्सिटी ने 48 रुपए शुल्क तय किया है। पंजीयन में उम्मीदवार प्रवेश लेने के लिए अपनी पसंद के तीन कॉलेजों का चयन करेंगे। इन्हीं तीन कॉलेजों से मेरिट लिस्ट बनेगी। यूनिवर्सिटी संबंधित कॉलेजों को उनके उम्मीदवारों की सूची मेरिट के अनुसार भेज देता है। उसके बाद कॉलेज मेरिट लिस्ट वर्गवार सीट के अनुसार घोषित करता है।
तैयारी पूरी हो गई है, पंजीयन के लिए 12 जून से खुलेगा पोर्टल: संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव व एडमिशन प्रभारी अंताराम चौरे ने कहा कि कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की तैयारियां पूरी हो गई। 12 से 26 जून तक उम्मीदवार पंजीयन कराएंगे। कालेजों को उम्मीदवारों की सूची 27 जून को भेज दी जाएगी, ताकि समय पर एडमिशन शुरू हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here