हिंद स्वराष्ट्र कुसमी पंकज कुमार गुप्ता : नगर के सभी छोटे–बड़े सभी दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा सड़को तक सामग्री फैला कर दुकान लगाए जाने पर नगर पंचायत ने चेतावनी देते हुए 24 घंटे का समय दिया था। समय पूरा होते ही सड़क किनारे जितने भी छोटे व्यवसाई द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाई गई थीं उन्हे CMO कुसमी तथा तहसीलदार कुसमी के मौजूदगी में तुरंत हटवाया गया व सड़क किनारे जितने भी ठेले, स्टैंड इत्यादि दिखे उन्हें नगर पंचायत की गाड़ी में डालकर ले जाया गया। सब्जी के फुटकर व्यापारी जो सड़को के किनारे अपना दुकान लगाते थे उन्हें वहां से हटाकर कुसमी के सब्जी मंडी में स्थान आरक्षित किया गया।
परंतु सड़क किनारे जितने जूते–चप्पलो, कपड़ो व अन्य दुकानें लगाई गई थी उन छोटे व्यापारियों को किसी प्रकार का कोई आश्वाशन या कोई स्थान आरक्षित नही किया गया। जब हमने फुटपाट वाले दुकानदारों से बात किया तो दुकानदारों ने हमे बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुसमी ने जुते-चप्पल,कपड़े,मनिहारी दुकानों के लिये कोई स्थान आरक्षित नही किया जिससे दुकानदारों ने CMO कुसमी के ऊपर शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
