हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा ने छत्तीसगढ़ सरकार व प्रशासन को ज्ञापन सौप कर किसानों को खाद के साथ रासायनिक लिक्विड सहकारी समितियों से खरीदने को बाध्य न करने की मांग की है। आज कलेक्टर सरगुजा को लिखे ज्ञापन में उन्होंने यह मांग करते हुए बताया कि बारिश से पूर्व खेती की तैयारी में लगे किसानों को सहकारी समितियों में दो बोरी यूरिया इफको खाद पर एक लीटर NPK रासायनिक लिक्विड लेने को बाध्य किया जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान हैं। 10 बोरी खाद लेने पर किसानों को सीधे सीधे 5 लीटर रासायनिक लिक्विड का 1750 रुपये बेवजह भुगतान करना पड रहा है। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उमा शंकर उपाध्याय ने बताया कि एक तरफ तो भूपेश सरकार किसानों की हितैषी बनने का दिखावा करती है वहीं दूसरी ओर किसानों को रासायनिक लिक्विड दबाव पूर्वक खरीदने को बाध्य कर रही है। ये किसानों के साथ अन्याय है भाजपा किसान मोर्चा किसानों के हित में
सरकार व प्रशासन से इसे बंद कराने की मांग करती है।
ज्ञापन सौपने वालों में बीजेपी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, जितेस्वर पाठक, संतोष जायसवाल, बसंत पैकरा, कत्थू राम, सोमर साय, सत्य जीत, दिल राखन, रामचंद्र गिरी सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।