हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस को दिनांक 07/06/23 को ग्राम चिखलाडीह नर्मदापुर के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किसी गंभीर विवाद के दौरान आपराधिक घटना होने की आशंका की सुचना प्राप्त हुई थी, सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनास्थल संजीव दास का मकान जहा से गंभीर विवाद होने की सुचना प्राप्त हुई थी, उसका निरीक्षण किया गया जो घटनास्थल मे खून के छींटे मिले जिसे छिपाने के प्रयास हेतु मिट्टी से लिपाई करना पाया गया था, घटनास्थल निरीक्षण पर किसी गंभीर आपराधिक घटना होने की अंदेशा पर सघन सर्चिंग चलाया गया जो दूर खेत स्थित एक कुएं से एक मृतक का शव बरामद किया गया था, मामले मे सदर धारा का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 196/23 धारा 302,21 भा.द.वि.का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो कथन मे मामले के संदेही संजीव दास उर्फ़ संचू पनिका आत्मज स्व. बंटेश्वर दास उम्र 26 वर्ष साकिन चिखलाडीह नर्मदापुर को दिनांक 04/06/23 को रात के समय खेत के तरफ से आते देखना बताया गया था एवं संदेही घटना दिनांक से अपने घर से फरार था आरोपी के घर मे खून के छींटे एवं धब्बे भी प्राप्त हुए थे, जो विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक से आरोपी का पुराना जानपहचान था मृतक सुधीर साव का घर आना जाना भी हुआ करता था, आरोपी मृतक से कुछ दिनों पूर्व उधार मे 5000 रुपये लिया था, जिस पैसे को मांगने के लिए मृतक घर आ जाता था, घटना दिनांक 4/06/23 को मृतक सुधीर साव आरोपी संजीव दास से अपने उधार मे दिए हुए रुपये मांगने आरोपी के घर आया हुआ था उसी दौरान रुपये आज देने की जिद पर विवाद होने पर आरोपी द्वारा मृतक को डंडे एवं टांगी से सर एवं अन्य जगहों पर मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया हत्या पश्चात शव को कंधे मे ढोकर दूर खेत स्थित कुएं के पास ले जाकर रस्सी एवं पत्थर से बांधकर कुएं मे फेकना भी स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त डंडा, टांगिया एवं घटना के दौरान पहना हुआ पैंट जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक अनीता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे,महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, ओरधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह, अजय तिवारी, मान सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।