भरी दोपहरी शहर के व्यस्ततम सड़क किनारे 2 युवक युवती की लाश रखकर चले गए किसी को कानों कान खबर भी नही लगी….

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : भरी दोपहरी दोपहर के 12.30 बजे शहर के व्यस्ततम सड़क पुराना बस स्टैंड के पास एक दुकान के सामने 2 युवक एक युवती की लाश को साइकिल में लादकर पोस्ट ऑफिस के पास रखकर चले गए लेकिन सड़क पर इतनी भीड़ के होने के बावजूद किसी को कानों कान इस घटना की खबर भी नही लगी और ना ही किसी ने युवकों को रोक कर उनसे सवाल करना जरूरी समझा। ये वाकया हैं अंबिकापुर शहर का जहां 2 युवक 1 युवती सुमन चौधरी उम्र 37 वर्ष के शव को दिन दहाड़े मुख्य मार्ग किनारे छोड़कर चले गए लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नही गया। इस घटना के बाद हमे यह सोचने की जरूरत हैं की आखिरकार हम और हमारा समाज किस ओर आगे बढ़ रहे हैं। जहां इस भागमभाग भरी जिंदगी में हम इतने व्यस्त हो गए हैं की हमारे पास अपने आस पास घट रही घटनाओं की सुध लेने का भी समय नहीं हैं या फिर हम इतने मतलबी हो गए हैं कि दूसरे लोगो से हमे कोई मतलब ही नहीं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here