एसडीओ, रेंजर के ऑर्डर से बीटगार्ड ने गरीब बुजुर्ग दंपति के घर में लगाई आग, मानव अधिकार आयोग तक पहुंचा मामला…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर से लगे ग्राम करदौनी में वन विभाग का एक अमानवीय व्यवहार सामने आया हैं। जहां वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक बुजुर्ग दंपति के घर में आग लगा दी गई। बुजुर्ग दंपति के घर में आग लगाने से पूर्व उन्हें घर से अपना सामान निकालने तक की मुहलत नही दी गई। देखते ही देखते बुजुर्ग आदिवासी दंपत्ति के घर में रखे सारे सामान और अनाज जलकर खाक हो गए। बुजुर्ग दंपति के पास छत तो रहा नहीं और अब खाने को अनाज हैं न पहनने को कपड़े।

देखे वीडियो :

इस मामले में बीटगार्ड ने मीडिया को दिए अपने बयान में बताया है कि वन विभाग के लगभग 40 अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में उच्च अधिकारियों के आदेश पर उसने 2 घरों में आग लगाई हैं। इस मामले में वन विभाग के उच्चाधिकारी मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं और इस मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

पीड़ित ग्रामीणों द्वारा इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग छत्तीसगढ़ से किए जाने की बात कही हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा मानव अधिकार आयोग को पत्र भेजा जा रहा हैं देखें की बात होगी की मानव अधिकार आयोग छत्तीसगढ़ तक यह मामला पहुंचने के बाद आयोग द्वारा इस मामले में दोषियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here