बच्चों के साथ दरिंदगी करने वाली महिला मैनेजर गिरफ्तार, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी निलंबित …

0

हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : बच्चों के साथ दरिंदगी करने वाली महिला मैनेजर का वीडियो वायरल होने के बाद महिला मैनेजर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। राज्य सरकार ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी कांकेर चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
वही छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जांच टीम घोषित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कांकेर के दत्तक ग्रहण एजेंसी में बच्चियों के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट का समाचार व वीडियो जानकारी में आते ही प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये हैं। आयोग के सदस्य अगस्टीन बर्नाड को कांकेर में घटना स्थल पर जाकर विस्तृत जाँच कर तुरंत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, जो आज ही मौके पर जाकर जाँच करेंगे तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने बच्चों की रहवासी संस्थाओं में ऐसी घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही व निर्ममता तथा बच्चों के अधिकारों के घोर हनन की स्थिति पर आयोग बेहद सख्त कदम उठायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here