हिंद स्वराष्ट्र कांकेर : कलेक्टर के आदेश पर प्रतिज्ञा विकास संस्थान विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि दत्तक ग्रहण केंद्र में 0 से 6 साल के बच्चे रहते हैं, जिनके साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि दत्तक ग्रहण अभिकरण में इन बच्चों की गतिविधियों को निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं जिन्हे मैनेजर द्वारा रात को बंद कर दिया जाता था क्योंकि देर रात कोई युवक आता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह युवक मैनेजर का बॉयफ्रेंड है।
देखे वीडियो महिला की छोटे मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी का