हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर : 3 दिन पूर्व तहसीलदार जनकपुर और जनपद उपाध्यक्ष के बीच हुए विवाद के बाद जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ तहसीलदार की शिकायत पर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव जनकपुर एसडीएम कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा वहां पहुंचे और तहसीलदार से “तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो.” और गाली-गलौज करते हुए सत्ता आने पर देख लेने की धमकी दी। आरोप हैं कि जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा जमीन संबंधी कोई काम दबाव पूर्वक तहसीलदार से करवाना चाहते थे। तहसीलदार ने उसमें कुछ गलतियां होने की बात कही थी, जिससे दुर्गा शंकर मिश्रा भड़क गए और मुझे नहीं जानते क्या? सत्ता आने दो तब बताऊंगा कहते हुए तहसीलदार के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और तहसीलदार की शिकायत पर आरोपी जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ जनकपुर पुलिस ने धारा 294, 353,189, 506, 186 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।